फिरोजाबाद जिले में आरा मशीन संचालक से अवैध वसूली करने व पीएम तथा उ०प्र०के सीएम पर अभद्र टिप्पणी करते सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया है।सूत्रों से मिली खबर के अनुसार 8 फरवरी को सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के सम्बन्ध में थाना सिरसागंज में मु०अ०स०62/2021 धारा 284,504,505(2)आईपीसी पंजीकृत किया गया था।मुकदमा पंजीकृत होने के बाद पुलिस ने आरोपी गुलशेर जो वन रक्षक के पद पर तैनात बताया गया है उसे उखरेंड तिराहा एन एच-2 से गिरफ्तार किया है।बताया गया कि आरोपी ने आरामशीन मालिक से अवैध वसूली के रूप में दो लाख रूपये की मांग की थी और अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया था।
Post Top Ad
Thursday, February 11, 2021
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment