चकिया चन्दौली ग्राम पचवनियां मे अ.भा. किसान सभा के बैनर तले किसान महापंचायत का आयोजन किया गया,जिसमें सैकड़ों किसानों व मजदूरों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सम्मानित किसान सागर सिंह चौहान ने किया। कार्यक्रम में किसान विरोधी जन विरोधी तीनों कृषि कानून व बिजली अधिनियम 20वापस लेने का प्रस्ताव पास करके फौरन रद़द करने की मांग की गयी। पंचायत के मुख्य वक्ता किसान सभा के राष्ट्रीय नेता पूर्व विधायक दीनानाथ सिंह यादव ने तीनों कृषि कानूनों व बिजली अधिनियम को जन विरोधी किसान विरोधी और मजदूर विरोधी बताते हुए कहा कि आन्दोलनों से ही आजादी मिली और खुद भाजपा भी सत्ता में आई परन्तु आन्दोलनकारी बहादुर किसानों को आन्दोलन जीवी कहना ओछी मानसिकता का द्योतक है। पंचायत में किसान नेता राम अचल यादव, भृगुनाथ विश्वकर्मा, बाबुलाल चौहान, कमला चौहान, कर्मवीर, जयनाथ पूर्व प्रधान, सिपाही, बजरंगी चौहान, गुलाब चौहान, मारकन्डे चौहान आदि ने विचार को व्यक्त किए। महापचायत का संचालन लालचन्द सिंह ऐडवोकेट (जिला मंत्री) ने कहा किया तथा धन्यवाद ज्ञापन गोविंद कुमार इन्द्रपुरवा के द्वारा किया गया।इस दौरान 18फरवरी को चन्दौली में रेल रोको आन्दोलन में भाग लेने की अपील की गयी।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment