आन्दोलन जीवी कहना ओछी मानसिकता का घोतक-दीनानाथ सिंह - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, February 14, 2021

आन्दोलन जीवी कहना ओछी मानसिकता का घोतक-दीनानाथ सिंह

              

चकिया चन्दौली ग्राम पचवनियां मे अ.भा. किसान सभा के बैनर तले किसान महापंचायत का आयोजन किया गया,जिसमें सैकड़ों किसानों व मजदूरों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सम्मानित किसान सागर सिंह चौहान ने किया। कार्यक्रम में किसान विरोधी जन विरोधी तीनों  कृषि कानून व बिजली अधिनियम 20वापस लेने का प्रस्ताव पास करके फौरन रद़द करने की  मांग की गयी। पंचायत के मुख्य वक्ता किसान सभा के राष्ट्रीय नेता पूर्व विधायक दीनानाथ सिंह यादव ने तीनों कृषि कानूनों व बिजली अधिनियम को जन विरोधी किसान विरोधी और मजदूर विरोधी  बताते हुए  कहा कि आन्दोलनों से ही आजादी मिली और खुद भाजपा भी सत्ता में आई परन्तु आन्दोलनकारी बहादुर किसानों को आन्दोलन जीवी कहना ओछी मानसिकता का द्योतक है। पंचायत में किसान नेता राम अचल यादव, भृगुनाथ विश्वकर्मा, बाबुलाल चौहान, कमला चौहान, कर्मवीर, जयनाथ पूर्व प्रधान, सिपाही, बजरंगी चौहान, गुलाब चौहान, मारकन्डे चौहान आदि ने विचार को व्यक्त किए। महापचायत का संचालन लालचन्द सिंह ऐडवोकेट (जिला मंत्री) ने कहा किया तथा धन्यवाद ज्ञापन गोविंद कुमार इन्द्रपुरवा के द्वारा किया गया।इस दौरान  18फरवरी को चन्दौली  में रेल रोको आन्दोलन में भाग लेने की अपील की गयी।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad