जिलाधिकारी से मिला जन संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, May 9, 2025

जिलाधिकारी से मिला जन संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल

  

चन्दौली जन संघर्ष समिति चकिया का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को जिलाधिकारी चन्दौली से मिलकर उन्हें चकिया नगर पंचायत द्वारा मनमाने जल कर के वसूली के बावत पत्र के माध्यम से अवगत कराया।जिसपर जिलाधिकारी द्वारा ईओ सैयदराजा को आवश्यक निर्देश दिया गया। बता दें कि चकिया गांधी पार्क में 51दिनों से जल कर के खिलाफ जन संघर्ष समिति 

लगातार धरना दे रही है। समिति का कहना है कि जिसका पानी का कनेक्शन है उसी से नगर पंचायत पैसा ले,वगैर पानी दिए पैसे की वसूली करना अन्यायपूर्ण है।इस सम्बन्ध में पहले भी समिति के लोगों द्वारा तत्कालीन जिलाधिकारी को पत्रक दिया गया था,अपर मंडलायुक्त को भी ज्ञापन दिया जा चुका है,इसके साथ ही चकिया के उपजिलाधिकारी और तहसीलदार भी पूरे प्रकरण से 

वाकिफ हैं। प्रतिनिधिमंडल की आज हुई जिलाधिकारी से मुलाकात के बाद जन संघर्ष समिति के लोगों को समस्या के समाधान की उम्मीद जगी है। जिलाधिकारी से मुलाकात के दौरान लालचंद सिंह एड०, व्यापारी नेता लक्ष्मीकांत अग्रहरि,सुखदेव मिश्रा, वशिष्ठ मौर्य एड०,राकेश मोदनवाल मौजूद थे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad