शहाबगंज चन्दौली सेमरा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों द्वारा स्थापित स्वयं सेवी संगठन मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में पुलिस अधीक्षक चन्दौली अमित कुमार की पहल पर कम्युनिटी पुलिसिंग के अन्तर्गत आर.के नेत्रालय महमूरगंज वाराणसी द्वारा आज भी पूर्व की भाँति आज भी गरीबों और बेसहारों के लिए निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर सेमरा शहाबगंज में आयोजित किया गया। जिसमें 524मरीजों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया।कैम्प में आपरेशन हो चुके मरीजों का परीक्षण कर दवा दिया गया, जबकि नये मरीजों में मोतियाबिन्द के मरीजों को चिन्हित किया गया ,और शेष सभी मरीजों में दवा तथा चश्में का वितरण किया गया।कैम्प का संचालन सुमन्त कुमार मौर्य और आभार सुबाष विश्वकर्मा ने किया।शिविर में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ विकास खण्ड चकिया की अध्यक्ष सुश्री रीता पाण्डेय ने सभी मरीजों के शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामनायें दी। कैम्प में अपना विचार व्यक्त करते हुए भारत चाइना बार्डर पर तैनात आईटीबीपी पुलिस के जवान शैलेश बहादुर सिंह ने कहा कि आप सभी का सेवा भाव अनुकरणीय है।आप सभी के निस्वार्थ सेवा भाव को देखकर मन प्रफुल्लित हो गया है।आप सभी ने दीन दुखियों के लिए सेवा के क्षेत्र में पूरे देश में बेमिसाल काम किया है। इसलिए आज सैल्यूट करने शिविर में आ गया। मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने संगठन द्वारा लगातार किये जाने वाले कार्यों पर प्रकाश डाला।कैम्प मे प्रमुख रुप से सत्यानन्द रस्तोगी,रतन कुमार सिंह, गोपाल सिंह, गुड्डू भाई, सीताराम मिश्रा,चन्द्रशेखर शाहनी,रामजीत शाहनी, धर्मेंद्र शाहनी, राधेश्याम यादव,शहजाद,अमजद भाई,अमरेश उपाध्याय, चन्द़शेखर शाहनी संजय पाल,सुबास विश्वकर्मा,राजेश सिंह, अजय सिंह , प्रधान बदरुद्वजा अंसारी,लाल बाबा,पवन सिंह,हरिवंश चौहान मोनू भगत,रिंकू विश्वकर्मा ईत्यादि लोग मौजूद थे।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment