रिपोर्ट-इन्द्रजीत भारती
नौगढ़ चंदौली स्थानीय थाना सभागार में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने क्षेत्र की पीड़ित महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए सरकार के निर्देश पर सिलाई मशीन का वितरण किया और क्षेत्र से आए हुए पुलिस मित्र और ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों को फागिंग मशीन और टॉर्च का वितरण किया। उन्होंने सुरक्षा समिति के लोगों से कहाँ गया कि अपने गाँव में अपराध से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की घटना को अपने नजदीकी पुलिस चौकी, थाना, या टोल फ्री नंबर 112 पर तुरन्त सुचना दें।सूचना देने वाले ब्यक्ति का नाम पता गुप्त रखा जाता है।यहाँ पर उपस्थित सभी लोगों से अपील किया जा रहा है कि पुलिस का सहयोग करेंऔर पुलिस आप सभी का सहयोग करेगी।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल अनिल कुमार, प्रतिसार निरीक्षक रविन्द्र कुमार सिंह ,व क्षेत्राधिकारी नक्सल नीरज सिंह सहित थानाध्यक्ष नौगढ़-रामउजागिर,प्रभारी थानाध्यक्ष चकरघट्टा-भैरवनाथ यादव ,चौकी प्रभारी अमदहाँ-राधाकृष्ण यादव,चौकी प्रभारी-औरवाटाड़-अलखनारायण सहित भारी संख्या में पुलिस व पीएसी बल के जवान मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment