रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया- मनरेगा अंतर्गत फर्जीवाड़े की रोकथाम के लिए मरुई गांव के मजदूर ब्लॉक पहुंचकर खण्ड विकास अधिकारी से मिलकर अपनी शिकायत दर्ज कराया ।मनरेगा मजदूर यूनियन से जुड़े मजदूर नंदलाल ने शिकायत पत्र दिया और कहा कि उनके जॉब कार्ड पर किसी अनजान महिला का नाम चढ़ाकर लगातार पैसा निकालने का काम किया जा रहा है,उन्होंने बताया कि एक तरफ काम मांगने पर उनको काम नही दिया जा रहा है दूसरी तरफ रोजगार सेवक व अन्य कर्मचारियों द्वारा फर्जी हाजिरी भरकर पैसा निकलवाने का कार्य किया जा रहा है।मरुई के राजेन्द्र पटेल ने अपनी शिकायत में कहा कि हमारे गांव के मेट अमृत अपनी माता व पत्नी का फर्जी हाजिरी लगाकर पैसा निकालने का कार्य कर रहे है।उन्होंने बताया कि बहुत से ऐसे मजदूर है जो कि काम कर रहे है पर उनका पैसा अभी तक नही मिला है ।उन्होंने अपना शिकायती पत्र देते हुए मांग किया कि जांच कराकर रिकवरी की कार्यवाही किया जाए।
मनरेगा मजदूर यूनियन के संयोजक सुरेश राठौर ने कहा कि प्रायः इस तरीके की समस्या सभी गांवों में बनी हुई है,मजदूर लगातार ये शिकायत कर रहे है कि उन्होंने काम किया है पर उनकी मजदूरी नही मिल रही है ।उन्होंने कहा कि इस तरह के फर्जीवाड़े को रोकने का एक ही उपाय है कार्य स्थल पर मास्टररोल भरवाया जाय ।
No comments:
Post a Comment