नार्थ कैरोलीना यू.एस.ए. की "अमिता अवस्थी" ने डॉ सत्या होप टॉक के MEET कार्यक्रम को सराहा - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, February 12, 2021

नार्थ कैरोलीना यू.एस.ए. की "अमिता अवस्थी" ने डॉ सत्या होप टॉक के MEET कार्यक्रम को सराहा

                     

वाराणसी सोशल मीडिया के माध्यम से सर्व शिक्षा अभियान की अलख जगा रहा कार्यक्रम, डॉ सत्या होप टॉक वैश्विक स्तर पर अपने मौलिक प्रयासों के कारण जाना जा रहा है. BHU के वैज्ञानिक डॉ सत्य प्रकाश जी द्वारा बच्चों के लिए मीट कार्यक्रम के अंतर्गत छोटे-छोटे विषय पर बोलने के लिए प्रेरणा दी जा रही है तथा व्यक्तित्व विकास के अन्य कार्यक्रमों में विभिन्न कार्यक्षेत्र से जुड़े लोगों का आह्वान ऑनलाइन कार्यशालाओं के माध्यम से करके समाज के लिए एक नई पहल सिखाई जा रही है. कवि के साथ कॉफी कार्यक्रम के माध्यम से अनेकों साहित्यकारों और कवियों ने बसंत पंचमी के दिन से प्रारंभ हो रहे तीसरे चरण में भाग लेने के लिए अपना समर्थन दिया है. दूर देश में बैठे हुए  प्रवासी भारतीयों के बीच में भी इस कार्यक्रम को लेकर कौतूहल है. नार्थ कैरोलिना से विभिन्न रिसर्च परियोजनाओं में कार्य कर चुकी, अमिता अवस्थी जी  कार्यक्रम को पिछले 8 महीनों से अपना समर्थन दे रही हैं.

 25 दिसंबर को हुए कार्यक्रम में ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था के विषय में अपनी बात रखते हुए उन्होंने इस प्रयास को एक अविस्मरणीय पहल बताया. अपने छोटे-छोटे वीडियो संदेशों के माध्यम से वे बच्चों और बड़ों को कम्युनिकेशन स्किल के विषय में तथा विज्ञान विषय में किस प्रकार रूचि बढ़ाई जाए इसकी ट्रेनिंग दे रही हैं. डॉ सत्या होप टॉक के माध्यम से उन्होंने "टर्म एंड टेक्निक्स" प्रोजेक्ट पर अगले 1 साल तक काम करने का विचार बनाया है, जिससे विज्ञान वर्ग के बच्चों की मदद की जा सके. कवि के साथ काफी कार्यक्रम के चौथे चरण में होली महोत्सव के अवसर पर 101 कवियों के माध्यम से एक अच्छे समाज के निर्माण में मदद ली जाएगी।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad