जिलाधिकारी ने हेल्थ एण्ड वेल्नेस सेण्टर पर आयोजित कार्यक्रम का किया निरीक्षण - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, March 3, 2021

जिलाधिकारी ने हेल्थ एण्ड वेल्नेस सेण्टर पर आयोजित कार्यक्रम का किया निरीक्षण

               

चन्दौली शासन के निर्देश के क्रम में माह के प्रथम बुधवार को समस्त ए.एन.एम. ऑगनवाड़ी केन्द्रों पर वी0 एच0 एस0 एन0 डी0 का आयोजन किया गया।इस मौके पर  मधुपुर हेल्थ एण्ड वेल्नेस सेंटर पर आयोजित वी0 एच0 एस0 एन0 डी0 में  जिलाधिकारी संजीव सिंह द्वारा निरीक्षण किया गया व स्वयं अपने सामने लाल, सैम-मैम बच्चों का वजन एवं लम्बाई ,ऊचाई देखकर बच्चों की श्रेणी निर्धारित की गयी । केन्द्र पर कुल 33 बच्चों की जॉच की गई जिसमें 3 सैम, व 6 मैम चिन्हित हुए, जिन्हें दवाइयाँ व परामर्श दिया गया।इस दौरान डा 0 प्रेम प्रकाश उपाध्याय एम.ओ.आई.सी. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चन्दौली व बाल विकास परियोजना अधिकारी समीर सिंह को निर्देशित किया कि सैम बच्चों को एन.आर.सी. में भर्ती कराये व अन्य कुपोषित बच्चों को कार्यकत्रियाँ व आशा गृह भ्रमण व पोषण परामर्श व पोषाहार से लाभाविन्त करें व उनके स्वास्थ्य पर निगरानी रखे । निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास विभाग सहित, आशा, एएनएम उपस्थित रही।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad