चकरघट्टा पुलिस ने 4 लोगों को भेजा जेल - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, May 5, 2021

चकरघट्टा पुलिस ने 4 लोगों को भेजा जेल

                  

रिपोर्ट-विनोद कुमार यादव

नौगढ चन्दौली चकरघटृटा थाना अंतर्गत परसहवा गांव में प्रधान प्रत्याशी की मौत के बाद 9 मई को होने वाले पंचायत चुनाव में मतदाताओं को अपने पक्ष में करने हेतु प्रतिबंधित चीजें बांटने के आरोप में पुलिस ने एक प्रत्याशी के 4 समर्थकों  के विरुद्ध लॉक डाउन का उल्लंघन करने और कोरोना संक्रमण फैलाने के आशंका के चलते आईपीसी की धारा 269/ 270 के अलावा 353/ 147/ 188 का मामला दर्ज किया है। सूत्रों ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष राजेश सरोज ने बुधवार की भोर में मौके पर जाकर आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया। बताया जाता है कि  ग्राम पंचायत बजरडीहा के नवनिर्वाचित प्रधान संजय यादव के भाई अवधेश यादव  परसहवा गांव में एक प्रत्याशी के समर्थकों के साथ मुर्गा दारू पार्टी में बैठे हुए थे। पुलिस का कहना है कि ग्राम प्रधान के भाई के अलावा धनंजय यादव, बबुंदर यादव, सनी यादव व अन्य समर्थक सामाजिक दूरी का पालन किए बिना पार्टी में शामिल थे और लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे थे। दबिश के दौरान समर्थकों ने पुलिस की कार्यवाही का विरोध भी किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि कोरोना संक्रमण फैलाने की संभावना पाते हुए उनके खिलाफ धारा 188 एवं आईपीसी की धारा 269, 270 के अलावा 353, लोक सेवक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पकड़े गए लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 की जांच कराने के बाद जेल भेज दिया गया ।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad