थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिसकर्मी हुए सस्पेंड,कार्रवाई से हड़कंप - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, December 5, 2024

थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिसकर्मी हुए सस्पेंड,कार्रवाई से हड़कंप

बरेली में लापरवाह पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के जद में एक दरोगा समेत 3 पुलिसकर्मी आए हैं।जिन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार बरेली जिले में एसएसपी अनुराग आर्य ने दो दिन पहले वायरलेस पर मैसेज पास किया था कि वह जिले के किसी भी थाने का कभी भी आचक निरीक्षण कर सकते हैं। जीसके क्रम में वह फतेहगंज पश्चिमी थाने का निरीक्षण करने पहुंच गए,इस दौरान थाने में उन्हें कई खामियां मिली,सूचना के बावजूद थानाध्यक्ष ने ऐसी कोई तैयारी नहीं की थी, जनसुनवाई में मिली शिकायतों को लेकर कोई मानीटरिंग नहीं की गई थी। सिपाहियों को कोई बीट बुक नहीं बांटी गई थी। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने एनुअल चेकिंग के दौरान थाने की व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। कप्तान ने थानाध्यक्ष से जनसुनवाई संबंधित मामलों की जानकारी मांगी लेकिन वह संतोष जवाब नहीं दे सके। जिस पर पुलिस अधीक्षक में उन्हें सस्पेंड कर दिया। इससे पहले थाना सिरौली मैं तैनात सब इंस्पेक्टर को अपराधियों को संरक्षण देने के आरोप में सस्पेंड किया गया था साथ ही देवरनिया थाने में तैनात दो सिपाहियों को रात्रि गस्त में लापरवाही बरतने के कारण सस्पेंड कर दिया। जिसके बाद विभाग में हड़कंप मच गया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad