आइसोलेट रहने वाले व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जानकारी रोजाना प्राप्त कर रजिस्टर में अंकित की जाये-जिलाधिकारी - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, May 10, 2021

आइसोलेट रहने वाले व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जानकारी रोजाना प्राप्त कर रजिस्टर में अंकित की जाये-जिलाधिकारी

                  

चन्दौली कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में स्थापित इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर तथा सर्विलांस सेंटर कक्ष में बैठक सम्पन्न हुई। कोविड-19 गाइड लाइन के नियमों का पालन करते हुए बैठक शुरू हुआ। बैठक में जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सब्जी मंडीयों में बिक्री तय टाइम में हो, नोडल अधिकारी स्वंय उपस्थित रहे कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करते हुए सब्जियों की दुकान का संचालन करवाना सुनिश्चित किया जाय। बाजारों/मंडी में लगातार लाउड स्पीकर के माध्यम से कोविड से बचाव के लिये अपील किये जाय। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि होम आइसोलेट रहने वाले व्यक्तियों का स्वास्थ्य की जानकारी रोजाना प्राप्त कर रजिस्टर में अंकित किया जाय। साथ ही दवाओं का सेवन व सावधानियां बरतने के लिए वार्तालाप कर जानकारी दी जाय। कहा कि कोविड संक्रमण से ग्रस्त ज्यादातर लोग समुचित चिकित्सकीय परामर्श से होम आइसोलेशन में रहते हुए ही स्वस्थ हुए हैं। बहुत कम संख्या ऐसी है जिन्हें अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत होती है। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि गांव में साफ-सफाई व कूड़े का निस्तारण लगातार सुनिश्चित किया जाए इसके अलावा सोडियम क्लोराइड का छिड़काव भी सुनिश्चित हो। साफ-सफाई का वीडियो व फोटोग्राफ्स प्रत्येक दशा में जनपद स्तर पर संबंधित अधिकारी को उपलब्ध कराया जाए। जिलाधिकारी ने बताया कि बड़े पैमाने पर जनपद में सफाई कर्मियों द्वारा साफ-सफाई के साथ सोडियम क्लोराइड का छिड़काव चलाया जा रहा है यह काफी सराहनीय है। इस महामारी के दौर में स्वच्छता कर्मियों, चिकित्सको एवं नर्स की अहम भूमिका है। कोरोना महामारी के इस दौर में लोगों को अपने घर व आसपास विशेष रूप से साफ-सफाई रखना होगा। प्रत्येक व्यक्ति अपने घर पर रहकर कोविड प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित करें। भीड़भाड़ वाले जगहों पर जानें से बचें। तभी कोरोना संक्रमण का प्रसार रोकना सम्भव होगा। 

          जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आरटीपीसीआर की जाँच में तेजी लाया जाय। कोविड के मरीजों को निरंतर दवाओं के साथ समुचित स्वास्थ्य संबंधित उपचार सुनिश्चित हो। किसी प्रकार की मरीजों को दिक्कत न हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग बैठक कर समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें।  जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा दवाओं की उपलब्धता बनी रहे इसके लिए पहले से ही डिमांड कर दिया जाए ताकि किसी भी प्रकार का मरीजों को दिक्कतें न हो इसके लिए शासन बेहद गंभीर है । चिकित्सकों को सख्त निर्देश जारी किया जाए बाहर की दवाएं कत्तई न लिखें, पाए जाने पर दंडात्मक कार्यवाही सुनिश्चित होगी। रोजमर्रा के सामानों को अधिक मूल्य पर बेचने वाले व्यक्तियों के खिलाफ लगाम लगाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। जिलाधिकारी ने कहा कोरोना महामारी के दौर में दुकानदारों द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक बेचने की शिकायत मिली तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित होगी। कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु बरती जाने वाली सावधानियों के दृष्टिगत दिनांक 10 मई 2021 को प्रातः 7:00 बजे तक लागू कर्फ्यू को आंशिक कर्फ्यू के रूप में दिनांक 17 मई, 2021 की प्रातः 7:00 बजे तक बढ़ाए जाने का निर्णय लिया गया है।

           बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजीतेंद्र नारायण, अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व अतुल कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट राम्या रामराज, मुख्य चिकित्साधिकारी बीपी द्विवेदी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डीके सिंह, डॉ आर वी सरन, जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रह्मचारी दुबे सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad