चन्दौली ग्राम शहाबगंज से युवा क्षेत्र पंचायत सदस्य अरुण कुमार गुप्ता के बनने पर लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं।बताया जा रहा है कि मात्र 24 वर्ष की उम्र में वह क्षेत्र पंचायत सदस्य बने हैं।उन्हे कुल 579 मत मिले जबकि प्रतिद्वंद्वी संजय जायसवाल को 345 मत मिला, इस प्रकार 235 मत से उन्हे जीत मिली। वे जीत का श्रेय समस्त शहाबगंज वासियों के देवतुल्य मतदाताओं भाइयों एवम बंधुओ को देते है, उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान समय को देखते हुए युवा पीढ़ी को राजनैतिक क्षेत्र में आना चाहिए क्योंकि युवा ही भारत का भविष्य है, पढ़े लिखे युवाओ को राजनैतिक भागीदारी करनी चाहिए। बधाई देने वालो में, लक्षमण गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, पप्पू गुप्ता, कैलाश गुप्ता, लक्षमण वनवासी, संतोष, रमेश, जितेंद्र सोनकर, आर्यन सोनकर, सुरेश सोनकर, विजय सोनकर, विवेक जायसवाल, ज्ञानप्रकाश मोदनवाल, राशिद, सुरेंद्र मोदनवाल, राजीव, विनय गुप्ता, जयप्रकाश गुप्ता, आदि समस्त ग्रामवासी एवम क्षेत्रवासी शामिल रहे।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment