रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया- उदयराजपुर मे मंगलवार की रात पंचायत चुनाव के बाद चुनावी रंजिश को लेकर एक दूसरे पर आरोप लगाकर दो पक्षों में मारपीट होने से दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग घायल हो गये।पूर्व प्रधान महेन्द्र पटेल चुनाव लडे थे जो हार गये इनका कहना है कि गांव के शिवम् फेसबुक पर कमेंट करते थे और पूछने पर मारपीट करने लगे ।जिससे अरविन्द पटेल,तिलक पटेल,गौरव पटेल घायल हो गये ।और हमारे रिस्तेदार कि सफारी गाडी को तोड दिये ।दूसरे पक्ष के शिवम् चतुर्वेदी ने बताया कि हम लोग इस बार दूसरे के पक्ष मे मतदान किये थे हारने के बाद खुन्नस खाये इनके लोग आकर मारपीट करने लगे जिससे अतुल,वीरेन्द्र,आकाश , दीपक घायल हो गये सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया।रोहनिया थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
No comments:
Post a Comment