सामाजिक कार्यकर्ता अभय मिश्र की मौत से छात्र आक्रोशित,डाक्टर के खिलाफ खोले मोर्चा - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, February 8, 2022

सामाजिक कार्यकर्ता अभय मिश्र की मौत से छात्र आक्रोशित,डाक्टर के खिलाफ खोले मोर्चा

                   

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी-सामाजिक कार्यकर्ता अभय मिश्र की एम्स दिल्ली में मौत की खबर सुनकर बीएचयू के छात्र लंका पर महामना मदन मोहन मालवीय जी की प्रतिमा के पास एकत्रित होकर दो मिनट मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त कर मौत के लिए जिम्मेदार मानते हुए बीएचयू हृदय रोग के विभागाध्यक्ष डाक्टर संजय कुमार  की गिरफ्तारी हेतु आक्रोशित होकर कैंडल मार्च निकाला। छात्रों ने कहा कि बीएचयू अस्पताल भ्रष्टाचार का केन्द्र हो गया है जिसके शिकार आये दिन निरीह लोग हो रहे हैं । आरोप लगाया कि अस्पताल के उच्च अधिकारी भी दलाली में हिस्सा ले रहे हैं जिसका परिणाम है कि बीएचयू अस्पताल जिसको महामना मदन मोहन मालवीय जी गरीबों को बेहतर उच्च चिकित्सकीय व्यवस्था हेतु स्थापित किये थे आज उनके सपनों को भ्रष्टाचार में संलिप्त डाक्टर चकनाचूर कर रहे है, आज यह अस्पताल दलालों के कब्जे मे आ गया है। श्रद्धांजलि एवं कैण्डल मार्च मे प्रमुख रूप से गिरीश सिंह,  समीर सिंह "विशाल ", राहुल सिंह, अंबुज यादव, कमल नयन, अजय प्रताप सिंह, कुंदन सिंह, प्रियांशु सिंह, उत्तम सिंह, रवि यादव, अमन राव, पियूष सिंह, शुभम, सुमित सहित इत्यादि छात्र शामिल थे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad