रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी मिर्जामुराद : लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होकर पहली बार सरकार निर्माण में भागीदारी निभाने हेतु मतदान करने का अवसर मिला।मन में काफी खुशी हैं।पर्ची व कार्ड लेकर सबसे पहले बूथ पर पहुंच ईवीएम मशीन का बटन दबा मतदान करने के बाद ही घर आकर जलपान की।स्वजनों को भी मतदान के लिए प्रेरित किया।उक्त बातें मिर्जामुराद निवासिनी बीएचयू की छात्रा एवं पहली बार मतदाता बन सेवापुरी विधान सभा के मिर्जामुराद बूथ पर मतदान करने पहुंची जान्हवी सिंह ने व्यक्त की।विश्व बाल दिवस पर एक दिन के लिए मिर्जामुराद थाना की प्रभारी बनी व एनसीसी की अंडर आफिसर रही छात्रा ने मजबूत लोकतंत्र बनाने के साथ देश के विकास, शिक्षा व सुरक्षा हेतु अपने मतदान का प्रयोग की।
No comments:
Post a Comment