फोटो संकेतिक
मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश जिले की एक पॉस कॉलोनी में उस समय हड़कंप मच गया जब एक घर से 60 सांपों को निकाला गया।इसके बाद कॉलोनी के सभी लोग सहम गए। सांपों को पकड़ने के लिए सपेरों को बुलाया गया था कई घंटों की मशक्कत के बाद सांपो को पकड़वा कर जंगल में छुड़वाया गया। इस संबंध में बताया गया कि अशोक विहार विकास समिति खतौली के अध्यक्ष सुधीर पुंडीर ने बताया कि कस्बे की सबसे पॉस कॉलोनी में कुढ़ली निवासी रंजीत सिंह का मकान है, जिसमें किराएदार रहते हैं।कुछ दिनों से घर में दो सांप दिख रहे थे जिन्हें पकड़वा कर बाहर छोड़ दिया गया था लेकिन बुधवार को इस मकान में 60 से अधिक साथ निकले साथ ही उनके 75 से ज्यादा अंडे भी मिले। इतने ज्यादा सांपों को मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई लोगों ने कॉलोनी के जल निकासी और साफ सफाई की मांग की है।
No comments:
Post a Comment