रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी आराजी लाइन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जक्खिनी में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दौरान 3 से 8 जुलाई की अवधि में समस्त आशाओं,आशा संगिनियों एवं समस्त ए एन एम को श्री युद्धवीर मलेरिया निरीक्षक अर्चना सिंह बीएमसी यूनिसेफ,ममता वर्मा बीसीपीएम एवं मनोज कुमार स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।दस्तक अभियान 11 से 31 जुलाई के दौरान आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री संयुक्त रूप से अपने कार्य क्षेत्र में घर घर जाकर वेक्टर जनित रोगों, जापानी इंसेफेलाइटिस एवं कालाजार पर जागरूक करेंगी। मच्छरों के प्रजनन स्थलों एवं स्रोत विनष्टीकरण का कार्य करेंगी। इस दौरान आभा आई डी का सृजन भी करेंगी तथा बुखार, आई एल आई, कुष्ठ रोग, क्षय रोग के लक्षण युक्त व्यक्तियों की सूची भी बनाएंगी।
No comments:
Post a Comment