गोरखपुर जिले में मनबढ़ों द्वारा यूपी पुलिस के एक जवान को अगवा कर लेने का समाचार मिला है।हालांकि सिपाही ने किसी तरह गाड़ी से कूदकर खुद को बचा लिया। बताया गया कि मामला जिले के टीपी नगर पुलिस चौकी क्षेत्र का है जहां सिपाही को अगवा कर मनबढ़ अपने साथ ले जा रहे थे तभी छात्र संघ चौराहा पर वह गाड़ी से कूद गए।गाड़ी नंबर के आधार पर अज्ञात युवकों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा,अपहरण की कोशिश, बलवा, धमकी देने का छह अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसमें पुलिस जांच कर रही है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कैण्ट शशि भूषण राय ने बताया कि 9 जुलाई को आजमगढ़ से बेतियाहाता में बारात आई थी। रात में 10:00 बजे बारात में आए मनबढ़ बराती प्रेमचंद्र पार्क के पास मारपीट कर रहे थे. सूचना मिलने पर टीटी नगर चौकी पर तैनात सिपाही मंगलदीप,देवेंद्र, अर्जुन शर्मा व अशोक के साथ मौके पर पहुंचे जहां मारपीट कर रहे मनबढ़ों ने मंगलदीप को खींच कर अपने मालवाहक टैंपो में बैठा लिया और मारने पीटने के बाद अपने साथ ले जाने लगे।छात्र संघ चौराहा पर मौका मिलते ही सिपाही गाड़ी से कूद गया। छानबीन में पता चला कि गाड़ी आजमगढ़ जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र के मातवरगंज निवासी उमेश की है जो घटनास्थल पर मौजूद था। मंगलवार की सुबह पुलिस ने आरोपी को बेतियाहाता के पास से गिरफ्तार कर लिया है तथा अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment