बदलते समय में किसानों को तकनीक का प्रयोग करना होगा- महानिदेशक एपीड़ा सीबी सिंह - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, July 16, 2022

बदलते समय में किसानों को तकनीक का प्रयोग करना होगा- महानिदेशक एपीड़ा सीबी सिंह

                   

राजातालाब में यूनीमार्ट ग्रीन केंद्र का हुआ उद्घाटन

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया- राजातालाब पावर हाउस के बगल में हाईवे के किनारे शनिवार को यूपीएल की ओर से यूनिमार्ट ग्रीन केंद्र की स्थापना हुई। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि एपीडा के महानिदेशक सीबी सिंह तथा यू पी एल के महाप्रबंधक सुंदर बालासुब्रमण्यम ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलन कर किया। इस केंद्र के माध्यम से किसानों को टिकाऊ खेती के बारे में जानकारी प्राप्त होगी।केंद्र पर ड्रोन भी उपलब्ध होगा जिसके माध्यम से किसान अपने खेतों में छिड़काव कर सकेंगे।कृषि संगोष्ठी को संबोधित करते हुए एपीडा के महानिदेशक सीपी सिंह ने कहा कि बदलते समय में किसानों को तकनीकी का प्रयोग करना होगा।और कहा कि किसानों के उत्पाद अब वाराणसी और आसपास के जनपदों से विदेश निर्यात होने लगे हैं। इस कार्य को एपीडा के माध्यम से क्षेत्र के प्रगतिशील किसान कर रहे हैं‌।मुंबई से आए यूपीएल के महाप्रबंधक डा सुंदर  बालासुब्रमण्यम कहा कि किसानों को परंपरागत तरीके छोड़कर तकनीकी अपनाना होगा 

बदलते पर्यावरण और वर्तमान प्राकृतिक वातावरण में खेती करने के तरीके भी परिवर्तित करने होंगे। अब ड्रोन का प्रयोग कृषि में किया जा रहा है। केंद्र पर रखे गए बड़े ड्रोन को देखने के लिए किसानों में काफी उत्सुकता दिखी।इस दौरान यूपीएल के निदेशक तुषार त्रिवेदी, राजीव गंगवार, बृजेश सिंह, अंकित लड्ढा, कृष्णा सारस्वत ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए।कार्यक्रम में जयशंकर पाल, राम नरेश यादव, रवि शंकर पटेल, अलगू राम, राजपति देवी, उर्मिला आदि उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad