चकिया नगर पंचायत से सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत मांगी जानकारी - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, July 18, 2022

चकिया नगर पंचायत से सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत मांगी जानकारी

चन्दौली चकिया सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत नगर के शमशेरनगर निवासी विनोद सिंह(कांग्रेस नेता)ने 6 बिन्दुओं पर नगर पंचायत से जानकारी मांगी है।उन्होंने इस सम्बन्ध का एक पत्र नगर को रजिस्टर्ड डाक से भेंजा है। जिसमें उन्होंने क्रमशः 1- 1 अप्रैल सन् 2017 से 30 जून 2022 तक शासन उत्तर प्रदेश लखनऊ तथा किसी अन्य से किन-किन कार्यों के लिए कितना- कितना धन आया ? 2- उक्त समयावधि में कौन-कौन से कार्य कराए गए तथा कराए गए कार्यों पर अलग-अलग कितना धन खर्च हुआ? 3- सन् 2021 से जून 2022 तक नगर पंचायत चकिया में बिजली, पंखा, लाइट संबंधी कुल कितना धन खर्च हुआ तथा खरीदा गया सामान कहां-कहां लगाया गया ? 4- बिजली संबंधित सामानों की खरीदारी के समय किस-किस सामानों की कितने कितने दिनों की गारंटी थी? क्या गारंटी के दौरान कोई सामान खराब हुआ था यदि खराब हुआ था तो उसके वापसी की गारंटी का लाभ मिला या नहीं? यदि गारंटी का लाभ मिला तो किन-किन सामानों का लाभ मिला?5- नगर पंचायत चकिया में सन 2017 से 30 जून 2022 तक कुल कितने कर्मचारी स्थाई व अस्थाई हैं?सबका पदनाम,नाम व ब्योरा नियुक्ति तिथि उपलब्ध कराई जाए।6- श्री काली जी के प्रांगण में कितना धन खर्च किया गया और किस-किस मद में विवरण सहित उपलब्ध कराया जाए।पत्र में उन्होंने सभी मांगी गई सूचनाओं का उत्तर लिखित रूप से उपलब्ध कराने की मांग की है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad