सभी लोग अपने घरों पर तिरंगा लगाते हुए आजादी के अमृत महोत्सव को देश भक्ति के साथ मनाएं-डॉ ए.के.सिंह
रिपोर्ट-डा०देवेन्द्र
इलिया(चन्दौली)।आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर देश में आजादी का महोत्सव का जश्न बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।वही हर घर तिरंगा अभियान को लेकर जगह जगह तिरंगा यात्रा और रैली निकाली जा रही है। कस्बा स्थित आर वी एस कान्वेंट स्कूल के बच्चों और शिक्षकों ने तिरंगा यात्रा निकाली।हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रबंधक डॉ. ए.के.सिंह ने विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं में तिरंगा वितरित किया। कार्यक्रम के दौरान वंदे मातरम के नारों के साथ पूरा कैंपस गूंज उठा।तिरंगा यात्रा को आर वी एस के प्रबंधक डॉ ए के सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।यात्रा स्कूल से निकल कर पूरे कस्बे का भ्रमण करते भारत माता की जय, वंदे मातरम,महात्मा गांधी अमर रहें ,भगत सिंह अमर रहें,विजयी विश्व तिरंगा प्यारा झंडा ऊंचा रहे हमारा के तराने गाते हुए स्कूल पहुँची।यात्रा के स्कूल पहुँचने पर विद्यालय के प्रबंधक ने ध्वजारोहण किया और सबने राष्ट्रगान गाया।इसदौरान प्रबंधक डॉ.ए. के.सिंह ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर पूरे देश में अबकी बार एक अलग जश्न देखने को मिल रहा है।आजादी की 75 वीं वर्षगांठ लोग बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं।उन्होंने ने सभी बच्चों से अपील किया कि सभी लोग अपने घरों पर तिरंगा लगाते हुए आजादी के अमृत महोत्सव को देश भक्ति के साथ मनाएं।इस दौरान प्रिंसिपल राजेश कुमार सिंह,एल.बी.सिंह कपिल यादव,मोती सहित सभी शिक्षक,शिक्षिकाएं और छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment