वाराणसी राष्ट्र के 76 वें स्वतंत्रता दिवस, “आज़ादी के अमृत महोत्सव” के अवसर पर वाराणसी स्थित 11 एन.डी.आर.एफ वाहिनी मुख्यालय में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। इस शुभ अवसर पर एन.डी.आर.एफ. के सभी रेस्क्यूअर ने “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत अपने घरों, परिसरों एवं अपने बाढ़-बचाव तैनाती के स्थलों में तिरंगे को फहराकर इस राष्ट्रीय पावन पर्व को मनाया।इस अवसर पर एन.डी.आर.एफ. के अधिकारियों एवं जवानों को विभिन्न आपदाओं में राहात बचाव कार्यों के दौरान उनके उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए उत्कृष्ट सेवा पदक, डीजी डिस्क एवं प्रशस्ति पत्र तथा एनडीआरएफ मेडल से सम्मानित किया गया। वर्तमान में उत्तर प्रदेश तथा मध्य प्रदेश में बाढ़ आपदा प्रबंधन के लिए 11एन.डी.आर.एफ़ की 14 टीमें विभिन्न बाढ़ प्रभावित एवं संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात हैं एवं बाढ़ आपदा के दौरान राहत-बचाव कार्य करने के लिए बचाव उपकरणों के साथ पूर्ण रुप से तत्पर रहते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन कर रही है| इस अवसर पर कमान्डेंट मनोज कुमार शर्मा, एन.डी.आर.एफ. ने सभी पदक प्राप्तकर्ताओं को बधाई और शुभकामनायें दी। उन्होंने बल के सभी कार्मिकों को राष्ट्र एवं अपने बल के प्रति कर्तव्यों के महत्व को समझाया। उन्होंने कहा “देश के विभिन्न भागों में आई भीषण बाढ़ व अन्य आपदाओं में एन.डी.आर.एफ़ प्रभावित लोगों की सहायता व राहत बचाव का कार्य पूरी निष्ठा से कर रही है और अपने ध्येय वाक्य “आपदा सेवा सदैव सर्वत्र” को सार्थक कर रही हैं, मैं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी वाराणसी वासियों को शुभकामनाये देता हूँ एवं उनके उज्वल भविष्य की कामना करता हूँ ” |
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment