प्रबंधक अजय कुमार शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना
रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-89 बटालियन एनसीसी बीएचयू के आफिसिएटिंग कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल रविंद्र सिंह के निर्देशानुसार गुरुवार को पुनीत सागर अभियान के तहत जगतपुर इंटर कॉलेज के एनसीसी के छात्रों द्वारा स्वच्छता एवं जन जागरूकता रैली निकाली गयी। जिसके दौरान जगतपुर इंटर कॉलेज के प्रबंधक अजय कुमार शर्मा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली एनसीसी कैडेट्स ने अपने गोद लिए दरेखु शहावाबाद स्थित प्राचीन शिव धाम मंदिर पर परिसर पर पहुंचकर साफ-सफाई किया और तालाब में प्लास्टिक,कूड़ा कचरा का सफाई कर स्वच्छता व पर्यावरण के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए पुनः जगतपुर इंटर कॉलेज के परिसर में आकर रैली समाप्त हुआ।रैली में मुख्य रूप से प्रबंधक अजय कुमार शर्मा, प्रधानाचार्य विपिन चन्द्र राय, नागेंद्र कुमार सिंह ,कैप्टन शिवेंद्र कुमार दुबे, एनसीसी ऑफिसर जगजीत सिंह, सूबेदार विनोद सिंह, हवलदार अजय कुमार सिंह, सत्येंद्र कुमार राय, कृष्णमणि,राजाराम, सूर्यभान पाल ,महेंद्र कुमार पांडेय, रेवती रमण शर्मा सहित एनसीसी के छात्र-छात्राएं शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment