रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया- विद्यापीठ कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी के आदेशानुसार गुरुवार को 'आजादी का अमृत महोत्सव' एवं दिनांक 11 अगस्त से 17 अगस्त 2022 'स्वतंत्रता सप्ताह' के मध्य 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम के क्रम में विद्यापीठ गंगापुर परिसर में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत परिसर के विद्यार्थियों ने स्वतंत्रता आंदोलन से संबंधित महापुरुषों के चित्र, रंगोली के माध्यम से परिसर में कई स्थानों पर बनाया, परिसर प्रभारी डॉ नंदू सिंह के नेतृत्व में परिसर के समस्त अध्यापक,कर्मचारी एवं विद्यार्थियों ने परिसर से तिरंगा यात्रा निकाला जो रजिस्ट्री कार्यालय गंगापुर,गंगापुर बाजार,से होते हुए वापस परिसर तक लाया गया।इस तिरंगा यात्रा में परिसर के आसपास के घरों एवं प्रतिष्ठानों में राष्ट्रीय झंडे का वितरण किया गया।
No comments:
Post a Comment