चन्दौली चकिया, उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री (श्रम सेवायोजन विभाग) अनिल राजभर का आगमन आज द्विवेदी आईटीआई कॉलेज, लॉ कॉलेज अहरौरा रोड चकिया में दोपहर बाद हुआ। इस मौके पर कॉलेज के डायरेक्टर सुरेंद्र द्विवेदी सोनू, सह डायरेक्टर रोशन द्विवेदी, अरविंद द्विवेदी एवं सूरज द्विवेदी के द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। बता दें कि 1 जुलाई को द्विवेदी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के संस्थापक धर्मेंद्र द्विवेदी का बीमारी के कारण निधन हो गया था,उस समय उपचुनाव एवं व्यस्त कार्यक्रम के कारण मंत्री अनिल राजभर जी मौके पर नहीं आ सके थे, हालांकि टेलिफोनिक
वार्ता वे परिजनों से करते रहे और जब उन्हें समय मिला तो वे द्विवेदी परिवार में आकर दुख की घड़ी में परिजनों को ढ़ाढस बंधाया। इस मौके पर सुरेंद्र द्विवेदी के छोटे भाई सूरज द्विवेदी का आज जन्मदिन भी मनाया गया।जिसमें उन्होंने केक काटकर उन्हें शुभकामनाएं दी। इस दौरान दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री शिवमंगल जी के अलावा कई गणमान्य लोग मौके पर मौजूद रहे।Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment