डूबते युवक की एनडीआरएफ ने मीर घाट पर बचाई जान - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, July 1, 2025

डूबते युवक की एनडीआरएफ ने मीर घाट पर बचाई जान

 

वाराणसी गंगा तट पर तैनात 11वीं वाहिनी, एनडीआरएफ की टीम वाराणसी के विभिन्न घाटों पर नियमित रूप से पिकेट ड्यूटी एवं जल गश्ती कार्य में संलग्न है। इसी क्रम में, मीर घाट के समीप आज एक युवक स्नान करते समय अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने की स्थिति में पहुँच गया।

घटना को देखते ही पिकेट ड्यूटी पर तैनात एनडीआरएफ के सतर्क और प्रशिक्षित बचावकर्मियों ने बिना किसी विलंब के त्वरित कार्रवाई करते हुए नदी में छलांग लगाई। उन्नत बचाव तकनीकों और साहसिक प्रयासों के बल पर युवक को सुरक्षित बाहर निकाला गया। प्राथमिक उपचार प्रदान करने के पश्चात उसकी पहचान आयुष सिंह, निवासी नंद नगर, गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई।

उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में, 11वीं वाहिनी, एनडीआरएफ, वाराणसी की टीम गंगा घाटों पर सतत सजगता, अनुशासन और पूर्ण समर्पण के साथ तैनात है, जो हर आपातकालीन परिस्थिति से निपटने हेतु सदैव तत्पर एवं उपलब्ध रहती है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad