मेरठ यूपी परिवहन विभाग में कार्यरत एक महिला कलर्क की गोली मारकर उसके कथित प्रेमी ने हत्या कर दी।महिला का शव पुलिस को दो सप्ताह बाद बरामद हुआ है।पुलिस ने बताया कि लड़की के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि किसी ने लड़की का अपहरण कर लिया है।पुलिस शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच में जुट गई।पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से खुलासा हुआ कि 11 नवम्बर को लड़की अपनी स्कूटी सरधना में खड़ी की और लड़के के साथ बाइक से निकली।वह उसे अटेराना के बाहरी इलाके में ले गया।लेकिन कुछ देर के बाद वह अकेले सरधाना वापस आया और अपने घर चला गया।घर पहुंच कर उसने खुद को गोली मारने की कोशिश की, जिसके बाद परिजन उसे लेकर हास्पिटल पहुंचे।दो सप्तह बाद पुलिस को अटेराना जंगल से एक महिला की लाश मिली।शव को देखकर परिजनों ने पहचान लिया।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया।इधर परिजनों ने आरोप लगाया है कि लड़का शादी के लिए लड़की पर दबाव बना रहा था,उसके मना करने पर उसने वारदात को अंजाम दिया है।पुलिस लड़के को आरोपी बनाकर मामले की जांच कर रही है।
Post Top Ad
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment