रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-आराजी लाइन के पंचायत स्तर पर खेलो बनारस प्रतियोगिता संपन्न हुआ। खेल कूद प्रतियोगिता में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अवधेश नारायण सिंह ने खेल मैदान पर जाकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।गंगापुर इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर सुईचक,बेलौड़ी,डीह गंजारी,मोहनसराय,कनेरी के बच्चों ने कई खेलों में हिस्सा लिया।दौड़ में जूनियर वर्ग की छात्रा 100 मीटर में बुलबुल 200 मीटर में संजना मोर्या प्रथम आई। बालक वर्ग में 100 मीटर में दौड़ में रवि राजभर और 200 मीटर में मुकेश चौरसिया प्रथम रहे।क्षेत्रीय युवक मंगल दल आराजी लाईन अध्यक्ष रामसिंह वर्मा न्याय पंचायत पयागपुर,जक्खिनी, कृष्णदत्तपुर,भवानीपुर में खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने का कार्य किया।इस दौरान यहां पर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ श्री प्रकाश सिंह, जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक अरविंद सिंह, घनश्याम चोटीवाला,अवधेश नारायण सिंह आदि रहे।
No comments:
Post a Comment