छत्तीसगढ़ नगरी-धमतरी / वनांचल स्थित आदिवासी विकास खण्ड नगरी के शासकीय - अशासकीय विद्यालयों में हर्षोल्लासपूर्वक संविधान दिवस मनाया गया। उच्च कार्यालय के द्वारा ज़ारी निर्देशानुसार विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी नगरी सतीश प्रकाश सिंह के मार्गदर्शन में सभी शासकीय- अशासकीय विद्यालयों में छात्र- छात्राओं, शिक्षक -शिक्षिकाओं, संस्था प्रमुख ,पालकों, शाला विकास समिति के सदस्यों सहित ग्रामवासियों की उपस्थिति में संविधान दिवस पर भारत के संविधान की प्रस्तावना (उद्देशिका) का वाचन किया गया। इस अवसर पर अनेक विद्यालयों में बच्चों के द्वारा भारत - लोकतन्त्र की जननी विषय पर ऑनलाइन क्विज़ में सम्मिलित होकर सहभागिता दी गई । विद्यालयों में सम्पन्न हुए संविधान दिवस के कार्यक्रम में डा.बी.आर.अम्बेडकर जी के फ़ोटो पर छात्र- छात्राओं, शिक्षकों, ग्रामवासियों द्वारा पुष्प अर्पित कर देश के प्रति उनके योगदान को स्मरण किया गया। बीईओ सतीश प्रकाश सिंह ने बताया कि संविधान दिवस के अवसर पर आदिवासी विकासखंड नगरी के समस्त शासकीय -अशासकीय स्कूलों में छात्र - छात्राओं, शिक्षकों, पालकों, ग्रामवासियों द्वारा भारत के संविधान की प्रस्तावना (उद्देशिका) का पाठन किया गया। इस अवसर पर शालाओं में विद्यार्थियों द्वारा शपथ ग्रहण किया गया । अनेक विद्यालयों में विविध कार्यकम आयोजित कर बच्चों द्वारा आकर्षक रंगोली बनाई गई।
Post Top Ad
Saturday, November 26, 2022
वनांचल क्षेत्र स्थित आदिवासी विकासखंड नगरी के शालाओं में हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया "संविधान दिवस"
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment