वनांचल क्षेत्र स्थित आदिवासी विकासखंड नगरी के शालाओं में हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया "संविधान दिवस" - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, November 26, 2022

वनांचल क्षेत्र स्थित आदिवासी विकासखंड नगरी के शालाओं में हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया "संविधान दिवस"

छत्तीसगढ़ नगरी-धमतरी  / वनांचल स्थित आदिवासी विकास खण्ड नगरी के शासकीय - अशासकीय विद्यालयों में हर्षोल्लासपूर्वक संविधान दिवस मनाया गया। उच्च कार्यालय के द्वारा ज़ारी निर्देशानुसार विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी नगरी सतीश प्रकाश सिंह के मार्गदर्शन में सभी शासकीय- अशासकीय विद्यालयों में छात्र- छात्राओं, शिक्षक -शिक्षिकाओं, संस्था प्रमुख ,पालकों, शाला विकास समिति के सदस्यों सहित ग्रामवासियों की उपस्थिति में संविधान दिवस पर भारत के संविधान की प्रस्तावना (उद्देशिका) का वाचन किया गया। इस अवसर पर अनेक विद्यालयों में बच्चों के द्वारा भारत - लोकतन्त्र की जननी विषय पर ऑनलाइन क्विज़ में सम्मिलित होकर सहभागिता दी गई । विद्यालयों में सम्पन्न हुए संविधान दिवस के कार्यक्रम में  डा.बी.आर.अम्बेडकर जी के फ़ोटो पर छात्र- छात्राओं, शिक्षकों, ग्रामवासियों द्वारा पुष्प अर्पित कर देश के प्रति उनके योगदान को स्मरण किया गया। बीईओ सतीश प्रकाश सिंह ने बताया कि संविधान दिवस के अवसर पर आदिवासी विकासखंड नगरी के समस्त शासकीय -अशासकीय स्कूलों में छात्र - छात्राओं, शिक्षकों, पालकों, ग्रामवासियों द्वारा भारत के संविधान की प्रस्तावना (उद्देशिका) का पाठन किया गया। इस अवसर पर शालाओं में विद्यार्थियों द्वारा शपथ ग्रहण किया गया । अनेक विद्यालयों में विविध कार्यकम आयोजित कर बच्चों द्वारा आकर्षक रंगोली बनाई गई।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad