शिक्षा से ही किशोरियों का होगा सर्वांगीण विकास - काउंसलर संध्या देवी - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, December 14, 2022

शिक्षा से ही किशोरियों का होगा सर्वांगीण विकास - काउंसलर संध्या देवी

 

चन्दौली चकिया रोजा संस्थान के तत्वावधान में चाइल्ड राइट्स एन्ड यूं नई दिल्ली के सहयोग से  बुधवार को जीवन कौशल विकास के बिन्दु " मैं/हम कौन, आत्म विश्वास, सकारात्मक सोच, भावनात्मक विकास एवं मौखिक सम्प्रेषण/ संचार कौशल विकास आदि पर कम्पोजिट विद्यालय गनेशपुर तथा फिरोजपुर में, कक्षा 6 से 8 तक की बालिकाओं ( किशोरियों ) को  काउंसलर संध्या देवी तथा पूजा मौर्या, रविन्द्र कुमार द्वारा प्रशिक्षित किया गया ।

प्रशिक्षण में "समाज में व्यक्तिगत तथा सामूहिक पहचान बनाने, आत्म विश्वास के साथ अपनी समझ बनाने, सकारात्मक/नकारात्मक पहलुओं पर समझ बनाने, भावनात्मक विकास एवं मौखिक संचार कौशल पर समूह अभ्यास करके तथा चर्चा परिचर्चा के माध्यम से संवेदित किया गया ।प्रशिक्षण में परिचय सत्र, प्रतिभागियों का पंजीकरण, फोटो ग्राफी का कार्य संस्थान के कार्यकर्ता खैरुननिशा, ऊषा,  सावित्री ने किया ।

 इस प्रशिक्षण में अध्यापक में 

 शशिकांत राय,जयप्रकाश भारती,ब्रिजेश पाठक, ओमप्रकाश, शीला देवी तथा किशोरियों में खुशी,आंचल , आरज़ू,नेहा,जुली,रीशा,संगम, रुची,चांदनी,प्रिती,आकांक्षा, आशु,संतोषी,ज्योती,रुबी, काजल,गुड़िया,स्नेहा,अंजलि, रानी,अनुपमा आदि लोगों ने प्रतिभाग किया ।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad