रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी मिर्जामुराद -उपजिलाधिकारी राजातालाब के नेतृत्व में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी राजातालाब व पूर्ति निरीक्षक राजातालाब द्वारा विकास खंड आराजीलाइन के ग्राम सभा राजपुर और बेनीपुर में घटतौली की शिकायत पर राशन की दुकानों पर छापा मारा गया। राशन कार्ड धारकों द्वारा पिछले कई दिनों से दोनों दुकानों के संबंध में गलत यूनिट जोड़ने एवं घटतौली की शिकायत की जा रही थी।उपजिलाधिकारी राजातालाब द्वारा छापेमारी में शिकायत सही पायी गयी।बेनीपुर में मौके पर स्टॉक में अनियमितता पायी गयी तथा राजपुर में राशन कार्ड में गलत यूनिट जोड़ने की शिकायत पाई गई। दोनों ही दुकानदारों बेनीपुर के अजीत सोनकर तथा राजपुर के जयप्रकाश को आरोप पत्र निर्गत किया गया।
No comments:
Post a Comment