मकर संक्रांति पर गरीब असहायों को बाँटा कंबल
रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-मकर संक्रांति के उपलक्ष में नगर पंचायत गंगापुर स्थित राम जानकी मंदिर के प्रांगण में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के राजेश जैन के सौजन्य से सामाजिक समरसता भोज एवं कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके दौरान मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या तथा विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से क्षेत्र से आए हुए हजारों गरीब असहाय दिव्यांगजन एवं वृद्ध महिलाओं व पुरुषों को कंबल वितरण किया। कार्यक्रम के अंत में सामाजिक समरसता भोज के दौरान मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि ने उपस्थित लोगों के बीच पक्ति में बैठकर खिचड़ी भोजन किया।कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि ने मकर संक्रांति की हार्दिक बधाई देते हुए सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यो तथा उपलब्धियों के बारे में लोगों को विस्तार पूर्वक बताया।कार्यक्रम का संचालन प्रेमशंकर पाठक ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा विजय राज यादव, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष विनीता सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुरेश सिंह, महामंत्री प्रवीण सिंह,गौरव सिंह पटेल,संजय सोनकर, रामप्रकाश बीरू सिंह, राजेश जैन,श्रीनाथ प्रधान,सुधीर वर्मा उर्फ राजू, मिलन मौर्य,अरविंद मौर्या, जयप्रकाश,रजनी सिंह, कुबेर चंद्रगुप्ता, मुमताज बानो इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment