मकर संक्रान्ति का त्योहार त्यागकर अपने मातृभूमि की रक्षा हेतु किसानों ने भरी हुंकार - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, January 14, 2023

मकर संक्रान्ति का त्योहार त्यागकर अपने मातृभूमि की रक्षा हेतु किसानों ने भरी हुंकार


रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया-मकर संक्रान्ति दिन शनिवार को भूमि अधिग्रहण एवं पुनर्वास कानून 2013 के खण्ड 24, धारा 5 (1) के तहत ट्रांसपोर्ट नगर योजना निरस्त करने एवं धारा 93 (1) के तहत शासन स्तर पर डिनोटिफाई की संस्तुति के बाद  वाराणसी जिला प्रशासन द्वारा पुनः ट्रान्सपोर्ट नगर बसाने हेतु  अवैधानिक तानाशाही रवैये अपनाने के खिलाफ बैरवन मोहनसराय मे किसान संघर्ष समिति के मुख्य संरक्षक विनय शंकर राय "मुन्ना" की अध्यक्षता में दोपहर 12 बजे से किसान पंचायत हुई।जिसमें मुख्य अतिथि सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर एस पटेल ने कहा कि मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर योजना से प्रभावित किसानों के वैधानिक हक अधिकार की लड़ाई सड़क से न्यायालय तक सरदार सेना लड़ेगी।किसानों पर जबरदस्ती दमनात्मक कार्यवाही हुई तो मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर क्षेत्र मे डेरा डालकर प्रशासन का मुहतोड़ जबाब देगी सरदार सेना । सरदार सेना की 15 जनवरी को लखनऊ मे बैठक आयोजित है जिसमें प्रदेश के सैकडों पदाधिकारियों को 16 जनवरी से ट्रान्सपोर्ट नगर के प्रभावित क्षेत्र के किसानों की मातृभूमि की वैधानिक रक्षा हेतु डेरा डालकर सहयोग करने का निर्देश दे दिया जायेगा और हम सब जिला प्रशासन के तानाशाही करतूत का मुहतोड जबाब देने हेतु प्रतिदिन चौबीसों घण्टा मुस्तैद रहेंगे । पंचायत मे ट्रान्सपोर्ट नगर योजना से प्रभावित बैरवन, सरायमोहन, कन्नाडाडी एवं मिल्कीचक के सैकड़ों किसानों ने अपने वैधानिक हक - अधिकार हेतु अंतिम सांस तक संघर्ष का मुट्ठी बाधकर संकल्प लिया। पंचायत  मे सर्वसम्मत से फैसला हुआ कि एक सप्ताह में हम सबके जनप्रतिनिधि  विधायक एवं सांसद प्रशासन को भूमि अधिग्रहण कानून 2013 का अनुपालन कराकर वैधानिक हक अधिकार हेतु सार्थक पहल नही किये और किसानों से संवाद नही किये तो हजारो की संख्या मे किसान अपने घरो का ताला बंद कर अपने परिवार के सभी सदस्यों को साथ लेकर जनप्रतिनिधियों के कार्यालय को घेरने का कार्य करेंगे तथा आर - पार की निर्णायक लड़ाई  हेतु मोहनसराय में किसान एवं कामगार महारैली का सर्वसम्मत से निर्णय लिया गया। जिसमें लाखों किसानों के शामिल करने हेतु पूरे प्रदेश के किसानों और किसानों से सरोकार रखने वाले नेताओं को मोहनसराय की "किसान कामगार महारैली" मे शामिल होने हेतु खुला आमंत्रण किसान संघर्ष समिति मोहनसराय और सरदार सेना संयुक्त रूप से भेजेगी। किसान पंचायत की अध्यक्षता किसान नेता विनय शंकर राय " मुन्ना" , संचालन सरदार सेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. रामायण पटेल एवं  धन्यवाद ज्ञापन अमलेश पटेल ने किया ।

 पंचायत मे प्रमुख रूप से गोवर्धन सिंह पटेल प्रधान,जितेंद्र राजभर,अरविंद यादव, छेदी पटेल, मेवा पटेल, दिनेश तिवारी, प्रेम शाह, लालमनी देवी ने क्रान्तिकारी विचार व्यक्त किया तथा प्रमुख रूप से लाल बहादुर पटेल, अवधेश प्रताप वर्मा , संजय पटेल, हृदय नरायण उपाध्याय,जय प्रकाश मिश्र सहित "बच्चा गुरू", कृण्णावती देवी, रमेश पटेल, विजय गुप्ता, नीरज गुप्ता ,  फूलचंद,  राम राज पटेल,   राकेश कुमार सिंह,  रामकिशन गुप्ता , सोमनाथ,  जय शंकर,  महेंद्र , शीला देवी, कलावती देवी   सावित्री देवी, राम जानकी देवी , कोमल देवी ,चुल्लू देवी, भगवती देवी, राजपति देवी  जग मनी देवी , शीला देवी , मीना देवी, सुभावती देवी  रामादेवी, सीता देवी , लक्ष्मीना पटेल, धन शीला देवी , आशा देवी , सोमरा , लल्ली देवी, प्रमिला , कलावती  ,रनिया, फूल पत्ती ,सावित्री , बेला ,  सविता , पार्वती , सहित  सैकड़ों किसानों ने प्रशासन के किसान विरोधी अवैधानिक नीति के विरोध मे सहभागिता कर आक्रोश व्यक्त करते हुए अपने मातृभूमि की वैधानिक रक्षा का संकल्प लिया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad