बीईओ से मिला शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल,सौंपा मांगपत्र - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, February 14, 2023

बीईओ से मिला शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल,सौंपा मांगपत्र

रिपोर्ट -एस०बहादुर

चन्दौली नियामताबाद। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल ब्लॉक अध्यक्ष प्रवीण कुशवाहा के नेतृत्व में मंगलवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी मनोज यादव से मिला। साथ ही उन्हें छह सूत्रीय मांगपत्र भी सौंपा। जिस पर बीईओ ने आवश्यक कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया।प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि बीआरसी में सभी पटल का निर्धारण कर इससे सभी शिक्षकों को अवगत कराया जाए। ताकि किसी शिक्षक को किसी तरह की दिक्कत न हो। कहा कि बोनस व व्यक्तिगत बकाया की बिल 22 फरवरी तक वित्त व लेखाधिकारी को अवश्य भेज दिया जाए। सीसीएल स्वीकृति में किसी भी शिक्षिका के साथ भेदभाव न किया जाए। चयन वेतनमान की पत्रावली को अविलंब बीएसए कार्यालय में प्रेषित किया जाए। बीईओ ने उक्त मांगों को अविलंब पूरा किए जाने का आस्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में महामंत्री रामाश्रय प्रसाद आर्या, दिनेश नारायण सिंह, हरेंद्र प्रसाद यादव, सुखराम शर्मा आदि शामिल रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad