विधायक से मिलकर एडुलिडर्स यूपी की पत्रिका भेंट की - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, February 14, 2023

विधायक से मिलकर एडुलिडर्स यूपी की पत्रिका भेंट की

 

रिपोर्ट -एस०बहादुर

चन्दौली पीडीडीयू नगर। एडुलिडर्स यूपी की जिला टीम के सदस्य मंगलवार को सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव व डायट प्राचार्य संगीता चौधरी से मिला। इस दौरान टीम ने उन्हें एडुलिडर्स यूपी की पत्रिका भेंट की। साथ ही संगठन की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। वही विधायक ने एडुलिडर्स यूपी अवार्ड से सम्मानित शिक्षकों को सम्मानित भी किया।इन दौरान टीम के सदस्यों ने कहा कि एडुलिडर्स यूपी प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत स्वप्रेरित, ऊर्जावान, टेक्नोसेवी शिक्षकों का स्वतःस्फूर्त समूह है। जो शिक्षकों व छात्रों के लिए विभिन्न प्रकार की शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन करता है। कहा कि बच्चों के लर्निंग आउटकम को बढ़ाने के लिए टीम के सदस्य प्रतिदिन सामग्री तैयार कर प्रदेश के सभी जनपदों में ऑनलाइन भेजते हैं। साथ ही शिक्षकों में नेतृत्व क्षमता के विकास के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जाता है। प्रत्येक वर्ष उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले के शिक्षकों को सम्मानित भी किया जाता है। वही विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने एडुलिडर्स 2022 से सम्मानित  नियामताबाद के पुरैनी के प्रधानाध्यापक संजय यादव, कम्पोजिट विद्यालय नादी के सचिन सिंह व प्रावि डेरवा कलां की शिक्षिका पूजा यादव को सम्मनित भी किया। इस मौके पर ओमप्रकाश सिंह यादव, सुनील कुमार सिंह, राजेश सिंह आदि मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad