रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया। मोहनसराय पुलिस चौकी क्षेत्र के कर्नाडाड़ी के पास हाईवे पर रविवार की रात में अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार अखरी निवासी 20 वर्षीय अंकित पटेल की मौत हो गयी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची रोहनिया पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक अंकित कुमार बीरभानपुर स्थित अपने मामा के घर गया था लौटते समय करनाडाड़ी के पास हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर भेजा जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक तीन बहनों में इकलौता भाई था। घटना की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया और मां नीलम सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया तथा गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी।
No comments:
Post a Comment