सिपाही को बदमाशों ने मारी गोली,मचा हड़कंप - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, October 16, 2023

सिपाही को बदमाशों ने मारी गोली,मचा हड़कंप

 

बिहार वैशाली जिले के सराय थाना क्षेत्र में सोमवार को हौसला बुलंद बदमाशों के द्वारा एक पुलिस कर्मी को गोली मार देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।गोली लगने से पुलिस कर्मी की इलाज के दौरान मौत हो गई।घटना के बाद सनसनी फ़ैल गई। रिपोर्ट के अनुसार सूरज चौक पर सराय थाने की पुलिस वाहन जांच कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन संदिग्ध जा रहे थे पुलिस ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार ने पुलिस के जवान पर गोली चला दी,गोली से सिपाही अमिताभ कुमार घायल हो गए। आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया,जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया। इधर घटना के बाद स्थानीय लोगों ने हिम्मत का परिचय देते हुए दौड़ा कर दो बदमाशों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।मृतक सिपाही मुंगेर का रहने वाला बताया जा रहा है, कहा जा रहा है कि वह हाल ही में स्थानांतरण होकर वैशाली जिले में आया था। हाजीपुर नगर के पुलिस उपाधीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad