रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।स्थानीय थाना क्षेत्र के दाउदपुर चट्टी के पास गंगापुर रोड पर मंगलवार को बाइक सवार पिपलानी कटरा कबीरचौरा निवासी प्रथम केसरी अनियंत्रित होकर सामने से आ रही स्कूल बस से टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची रोहनिया पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस द्वारा रोहनिया स्थित अनंत हॉस्पिटल में इलाज के लिए उसे भर्ती कराया जहां पर हालत गंभीर होने की वजह से डॉक्टर ने बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया। घायल बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर पर इलाज के लिए पहुंचा जहां पर डॉक्टरों ने घायल को मृत्यु घोषित कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक प्रथम केसरी अपने पिता राम प्रसाद केसरी को लहरतारा छोड़ने के बाद वह बाइक से गंगापुर किसी काम के लिए गया था जहां से वापस लौटते समय दाउदपुर गांव के सामने हादसा हो गया। मृतक बीकॉम कर रहा थि और दो भाइयों में सबसे बड़ा था। घटना की सूचना पाकर पिता राम प्रकाश केशरी तथा माता प्रतिमा देवी तथा छोटा भाई आदर्श केसरी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। रोहनिया पुलिस ने चालक सहित बस को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया।
No comments:
Post a Comment