फोटो प्रतीकात्मक
गाज़ीपुर उत्तर प्रदेश जिले की पुलिस ने एक किलो 170 ग्राम हेरोइन के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ 10 लाख रुपए आंकी जा रही है। इस संबंध में एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि बड़े पैमाने पर हीरोइन की तस्करी कर तस्कर ले जा रहे हैं। जिस पर प्रभारी रामपुर माझा और स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए मलिकशाहपुर रेलवे अंडरपास के पास घेराबंदी कर एक लग्जरी वाहन से हीरोइन को बरामद किया गया है। साथ ही राजेश सिंह ग्राम देवकली, अंकित सिंह निवासी देवकली, मनोहर लाल निवासी विनोलिया थाना अकलेरा जनपद झालावाड़ा राजस्थान और दुर्गा लाल निवासी जिकड़िया थाना गाटोली जनपद झालावाड़ा राजस्थान को गिरफ्तार किया गया है। जबकि मौके से सुभाष निवासी देवकली भागने में सफल रहा।एसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्कर है।
No comments:
Post a Comment