रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के मोहनसराय पुलिस चौकी अंतर्गत शाहावाबाद स्थित जीटी रोड पर मंगलवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार मिर्जापुर जिले के गोधना गांव निवासी आनंद बिंद 26 वर्ष तथा उदय राज बिंद 37 वर्ष व गुड्डू बिंद 22 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। उक्त सभी तीनों घायल एक ही बाइक पर सवार थे। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज राहुल रंजन ने स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस द्वारा इलाज के लिए बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर भेजा। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ही बाइक पर सवार होकर तीनों लोग बोरिंग करने के लिए भूल्लनपुर जा रहे थे जिन्हें शहावाबाद में अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी,जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोग व पुलिस ने ट्रामा सेंटर भेजा जहां पर इलाज के दौरान उदय राज बिंद की मौत हो गई। मृतक दो भाइयों में बड़ा था मृतक दो पुत्र व एक पुत्री है। घटना की सूचना मिलते ही पिता झल्लर बिंद व पत्नी श्याम कुमारी सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।घटना की सूचना मिलते ही गांव में सन्नाटा छा गया। बाकी दोनों घायलों का इलाज चल रहा है।
No comments:
Post a Comment