लखनऊ उत्तर प्रदेश सुहेलदेव समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने मंत्री पद को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने एक चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि जब तक उन्हें राजपाट नहीं मिलेगा तब तक वह होली नहीं मनायेंगे। उन्होंने कहा कि इतिहास में दर्ज है की होली के दिन ही भर जाति का राज पाठ छिन गया था। उन्होंने कहा कि हम तो होली मनाते नहीं है क्योंकि जब से हमने इतिहास पढ़ा है कि भर जाति का राजपाट होली के दिन ही छिन गया था। आगे उन्होंने कहा कि जब इस देश में 585 राजा होते थे तो देश में 165 अकेले भर ही राजा थे, यह इतने मस्त हो गए कि होली के दिन इनको खिला पिला कर राज पाठ छीन लिया गया।ओमप्रकाश राजभर ने इस दौरान राज्यसभा चुनाव में सपा विधायकों द्वारा की गई क्रॉस वोटिंग पर भी तंज कसा।
Post Top Ad
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment