एक ही रस्सी में फंदा बना कर दंपती ने खत्म की जिंदगी - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, June 29, 2024

एक ही रस्सी में फंदा बना कर दंपती ने खत्म की जिंदगी

  

आगरा उत्तर प्रदेश जिले के थाना खेड़ा राठौर क्षेत्र के नंदगांव में शुक्रवार की सुबह पति-पत्नी ने फंदा लगाकर जान दे दी। दंपति के मौत से पूरा गांव सन्न रह गया। इन लोगों ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया पुलिस जांच में जुटी है और दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेंजवा दी है।रिपोर्ट के अनुसार करीब 4 साल पहले खेड़ा राठौर के नंदगवां के रहने वाले सुरजीत 26 की शादी निबोहरा के नंदपुरा में हुई थी।  दोनों का दो साल का बेटा कार्तिक है। शुक्रवार की सुबह परिजन समरसेबल चालू करने के लिए घर में घुसे तो बरामदे में दोनों एक ही रस्सी के दो सिरों पर बने फंदे पर लटकते मिले, जबकि बेटा कार्तिक बिस्तर पर सो रहा था। घटना देख घर में अफरा तफरी मच गई। परिजनों ने आनन फानन में दोनों को फंदे से उतरा और इलाज के लिए जैतपुर ले गए, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत बताया। सूचना पाकर पहुंची खेड़ा राठौर पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले को प्रथम दृष्टया आत्मघाती मान रही है आगे की छानबीन जारी है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad