मुड़हुआ में सत्संग टीन शेड का हुआ उद्घाटन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, June 20, 2024

मुड़हुआ में सत्संग टीन शेड का हुआ उद्घाटन

  

चकिया चंदौली जय गुरुदेव आश्रम मुड़हुआ में ब्लॉक चकिया द्वारा निर्मित जय गुरु देव सत्संग टीन शेड हाल का उद्घाटन  विधायक कैलाश खरवार,ब्लाक प्रमुख शम्भू यादव, स्वर्गीय रामविलास शिक्षण संस्थान सिकंदरपुर के एम डी श्याम जी सिंह के द्वारा सयुंक्त रूप से फीता काटकर किया गया। जय गुरु देव संगत  जिला अध्यक्ष जसवंत चौरसिया द्वारा अतिथियों का स्वागत तिलक लगा कर  एवम अंगवस्तम  देकर  किया गया।इस खास मौके 

पर जय गुरुदेव संगत मथुरा आश्रम के महामंत्री बाबूराम यादव के सत्संग का आयोजन किया गया था। टीन सेट हॉल उद्घाटन के मौके पर   जय गुरु देव युवा संघटन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव,चकिया नगर पंचायत अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव,भाजपा नेता डॉक्टर प्रदीप कुमार मौर्य, शीतला केशरी,डाक्टर मुरली श्याम सहित अन्य सम्मानित लोग उपस्तिथ रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad