चन्दौली चहनिया बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के अर्ध निर्मित स्मारक ढहाने वालों को जेल भेंजो, स्मारक स्थल की जमीन को राजस्व रिकार्ड में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के नाम से दर्ज करो सहित तमाम मांगों को लेकर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्मारक व पुस्तकालय निर्माण समिति के बैनर तले आयोजित सर्वदलीय अनिश्चितकालीन धरना शुरू हो गया। धरना स्थल पर हुई सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आराजी नंबर 287 रकबा 1डिसमिल बंजर भूमि मौजा पपौरा तहसील सकलडीहा जो SH69 चंदौली- सैदपुर के किनारे स्थित है, उक्त भूमि पर सड़क चौड़ीकरण के दौरान काली माता मंदिर बनाना था किंतु रकबा छोटा होने के कारण ग्रामीणों ने खुद की जमीन दिया जहां काली माता मंदिर का निर्माण शुरू हुआ,तत्पश्चात बाबा साहब डाक्टर भीम राव अंबेडकर स्मारक व पुस्तकालय निर्माण समिति की मांग पर ग्राम पंचायत की भूमि प्रबंधन समिति ने दिनांक 20 मार्च 2025 को ग्राम पंचायत की खुली बैठक में उक्त जमीन को बाबा साहब डाक्टर भीम राव अंबेडकर स्मारक व पुस्तकालय निर्माण के लिए प्रस्ताव पास कर अग्रिम कार्यवाही के लिए भेज दिया। बाबा साहब के जन्म दिवस के 1दिन बाद 15 अप्रैल 2025 को उक्त भूमि पर "वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के विचारों की प्रासंगिकता"विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित किया गया था, जिस दौरान उक्त जमीन पर अर्धनिर्मित स्मारक पर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की तस्वीर का बैनर लगाया गया था। आरोप है कि दिनांक 17 अप्रैल 2025 को APCO कंपनी के परियोजना प्रबंधक और ठेकेदार अपने अन्य अज्ञात सहयोगियों के साथ बिना किसी पूर्व सूचना के बुलडोजर लेकर सुबह करीब 8:40 पर आए और अर्धनिर्मित स्मारक को ध्वस्त करने लगे, मौके पर उपस्थित जनता के कड़े प्रतिरोध पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही तो रुक गई। आरोप है कि ठेकेदार और प्रोजेक्ट मैनेजर ने गाली गलौज भी किया और बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्मारक व पुस्तकालय निर्माण समिति के संयोजक श्रवण मौर्य को जान से मारने की धमकी भी दी गई। जिसकी तहरीर 17 अप्रैल 2025 को ही बलुआ थाने में दे दी गई है।वक्ताओं ने आगे कहा कि आराजी नंबर पर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का स्मारक व पुस्तकालय निर्माण कराए जाने की अनुमति प्रदान किए जाने की मांग 9 अप्रैल 2025 को भाकपा(माले) द्वारा आयोजित अलीनगर थाने के घेराव कार्यक्रम के दौरान दिए गए मांग पत्र के माध्यम से भी की गई है।बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्मारक व पुस्तकालय निर्माण समिति पपौरा के माध्यम से प्रार्थना पत्र भी दिया गया है। वक्ताओं ने मांग करते हुए कहा की ग्राम पंचायत पपौरा द्वारा प्रस्तावित उक्त आराजी नंबर 287 की भूमि को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्मारक तथा पुस्तकालय के नाम से राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज किया जाए तथा स्मारक व पुस्तकालय बनाए जाने की अनुमति प्रदान की जाए।बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के अर्ध निर्मित स्मारक को ध्वस्त करने वाले तथा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्मारक व पुस्तकालय निर्माण समिति पपौरा के संयोजक श्रवण मौर्य के साथ गाली तथा जान से मारने की धमकी देने वाले APCO कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर और ठेकेदार व अन्य के ऊपर दी गई तहरीर के अनुसार आपराधिक मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाए।पपौरा मौजा में ही आराजी नंबर 289 एवं 289मी ग्राम सभा की सरकारी भूमि है जो गांव के ही अपात्र लोगों को आवंटित कर दी गई है,जो असंवैधानिक गैरकानूनी एवं विधि विरुद्ध है। प्रकरण की जांच कर पट्टा निरस्त करते हुए उक्त भूमि को भी बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्मारक व पुस्तकालय के नाम से राजस्व रिकार्ड में दर्ज किया जाए।सर्वदलीयअनिश्चितकालीन धरने के पहले दिन भाकपा(माले) जिला सचिव कामरेड अनिल पासवान, एपवा जिला उपाध्यक्ष श्यामदेई,इनौस जिला कौंसिल सदस्य इंद्रजीत मौर्य, किसान महासभा नेता राजेश मौर्य,ऐक्टू प्रभारी शशिकांत सिंह,खेग्रामस नेता तेजू राय,ग्राम प्रधान प्रभुपुर जै राम शास्त्री,ग्रामप्रधान मथेला सुभाष राम,ग्रामप्रधान बिशुनपुरा विजय कुमार,ग्राम प्रधान महुअर कला गिरजा प्रसाद सहित तमाम लोगों ने संबोधित किया।सभा की अध्यक्षता ग्राम प्रधान पपौरा शमशेर राम तथा संचालन बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्मारक व पुस्तकालय निर्माण समिति के संयोजक श्रवण मौर्य ने किया।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment