40 वें दिन भी टैक्स के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहे लोग - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, April 28, 2025

40 वें दिन भी टैक्स के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहे लोग

 

चकिया चंदौली नगर पंचायत द्वारा बढ़ाए गए विभिन्न प्रकार के करों के विरोध में गांधी पार्क में जन संघर्ष समिति लगातार अनिश्चितकालीन धरने पर बैठी है। धरने के 40 वें दिन जन संघर्ष समिति ने फिर मांग दोहराई कि बगैर पानी दिए नगर की जनता टैक्स नहीं देगी, आप पानी देंगे तो उसका टैक्स दिया जाएगा। बता दें कि पिछले महीनों में नगर पंचायत चकिया विभिन्न करों को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट की थी, जिसके बाद से नगर के लोगों द्वारा इसका विरोध किया जाने लगा। नौबत यहां तक आ गई की लोग नगर पंचायत कार्यालय के घेराव के बाद गांधी पार्क में जन संघर्ष समिति के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। अनिश्चितकालीन धरने का आज 40 वां दिन था लेकिन अभी तक नगर पंचायत के जिम्मेदारों द्वारा कोई सार्थक हल नहीं निकाला जा सका है, जिसके वजह से अनिश्चितकालीन धरने को आगे तक चलने की उम्मीद लगाई जा रही है। नगर की समस्या को लेकर पिछले दिनों मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, समाजवादी पार्टी,भाकपा माले और जन अधिकार पार्टी ने टैक्स बढ़ोतरी के खिलाफ धरने पर बैठी समिति को अपना समर्थन दे चुकी है और आने वाले दिनों में और भी राजनीतिक पार्टियां धरने के पक्ष में अपना समर्थन दे सकती हैं। आज अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने वालों में लालचंद सिंह एडवोकेट, रामचंद्र प्रसाद जायसवाल, विनोद सिंह गणित, वशिष्ठ मौर्य एड०, सुभाष खरवार, मोहन चौहान, भरत बिंद, राजेंद्र राम, जय दुबे, अमरनाथ, दशमी, अमीना खातून, ललदेई, मंजू,सोनी, लीलावती देवी सहित अन्य लोग शामिल रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad