चकिया चन्दौली टैक्स के विरोध में 50 वें दिन भी जन संघर्ष समिति का अनिश्चितकालीन धरना गांधीपार्क में चला लेकिन नगर पंचायत प्रशासन का रवैया पहले जैसा ही बना रहा।बता दें कि नगर के निवासियों पर विगत महीने पहले नगर पंचायत विभिन्न प्रकार के टैक्सों में बढ़ोत्तरी का फरमान जारी कर दिया था।खास कर पानी टैक्स में तो वगैर कनेक्शन के ही टैक्स वसूली की खबर सुनकर नगर पंचायत के लोग आक्रोशित हो गए।जिसके बाद से ही ज्ञापन के बाद गांधी पार्क में धरना शुरू हो गया कि "पानी दो पैसा लो,वगैर पानी के कैसा पैसा"।बावजूद इसके नगर पंचायत अपने इस रवैए पर अब भी अड़ा हुआ है।पूरा मामला स्थानीय प्रशासन के अलावा जिले और मंडल स्तर के अधिकारियों के संज्ञान में है फिर भी अब तक कोई निर्णय नहीं निकल सका है।उधर इस धरने का नेतृत्व कर रही जन संघर्ष समिति भी पीछे हटने को तैयार नहीं है।उसका कहना है कि अन्यायपूर्ण कर जब तक वापस नहीं होगा तब तक यह धरना चलता रहेगा।आज के धरने पर लालचन्द्र सिंह एड०,रामचन्द्र प्रसाद जायसवाल,मोहन चौहान,राकेश मोदनवाल,जगदीश,पुनवासी गुप्ता,राम अवतार, सहित कई महिलाएं भी मौजूद रही।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment