रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी राजातालाब हाइवे स्थित ओवर बृज पर बुधवार की रात में दो ट्रैकों में टक्कर हो गई।टक्कर एक ही लेने पर आगे चल रही ट्रक में दूसरी ट्रक के पीछे से टकराने के कारण हुई। पीछे से टक्कर मारने वाली ट्रक ड्राइवर ओम प्रकाश यादव निवासी कुआं कुदहिया थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर की मौत हो गई। दोनों ट्रक इलाहाबाद की तरफ जा रहे थे और दोनों पर कोयला लदा हुआ था। दुर्घटना का कारण आगे वाली ट्रक का अचानक से ब्रेक लगाया जाना बताया जा रहा है।टक्कर के बाद ड्राइवर उसमें बुरी तरह फस गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि केबिन में ही फंसे खलासी को लोगों ने बाहर निकाला।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची राजातालाब पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा तथा घायल खलासी को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
No comments:
Post a Comment