रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी मिर्जामुराद। बेनीपुर गांव में बिजली मिस्त्री की हुई नृशंस हत्या के बाद गुरुवार दोपहर बाद राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य शिवमंगल बियार बेनीपुर गांव पहुंचे जहां उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर दुख साझा किया और न्याय का भरोसा दिलाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आए दिन पिछड़े वर्ग के लोगों के साथ अन्याय हो रहे हैं, बनारस ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश में पिछड़े समुदाय के लोगों के साथ ज्यादति हो रहा है। फयाराम राजभर हत्याकांड के मामले में बनारस जिले के उच्च अधिकारियों के ढुलमुल रवैये से मैं आहत हूं। राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य होने के नाते इस हत्याकांड की जांच राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग से कराकर दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने का प्रयास करूंगा। इस मौके पर प्रमुख रूप से नाहर राजभर, जितेंद्र राजभर, रामजतन राजभर, बुलंदे राजभर, काशी नाथ राजभर, श्याम राजभर, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment