16 वें केंद्रीय वित्त आयोग की टीम ने रसूलपुर गांव का किया दौरा और विकास कार्यों का हुआ निरीक्षण - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, June 5, 2025

16 वें केंद्रीय वित्त आयोग की टीम ने रसूलपुर गांव का किया दौरा और विकास कार्यों का हुआ निरीक्षण

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रामेश्वर।16 वें केंद्रीय वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ अरविंद पनगढ़िया ने 15 सदस्यीय टीम के साथ विकासखंड पिंडरा क्षेत्र के रसूलपुर गांव में भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत सचिवालय में बने कंप्यूटर कक्ष, स्वास्थ्य विभाग कक्ष तथा लाइब्रेरी कक्ष व अमृत सरोवर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत सचिवालय स्थित सभागार में संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में विकास कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी लिया। उसके उपरांत अमृत सरोवर का निरीक्षण करने के बाद उसके परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण किया। अमृत सरोवर के किनारे स्थित प्राचीन पांचों शिवालय मंदिर के बारे में भी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान टीम द्वारा ग्राम प्रधान कैलाश यादव द्वारा कराए गए विकास कार्यो से संतुष्ट होकर काफी सराहना किया गया। ग्राम प्रधान कैलाश यादव ने 16 वें केंद्रीय वित्त आयोग अध्यक्ष सहित पूरी टीम का स्वागत किया।भ्रमण के दौरान आयोग के चेयरमैन डॉ अरविंद पनगढ़िया के साथ, अमिता पनगढ़िया, अन्नी जार्ज माथव, मनोज पांडा, पुष्पांजलि पांडा, सौम्या कांति घोष, रित्विक पांडेय, राहुल जैन, राघवेंद्र सिंह, कुमार विवेक, आशुतोष अवस्थी, अभय मित्तल, निकिता जैन  के अलावा जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल सहित अन्य अधिकारी आदि लोग प्रमुख रूप से शामिल रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad