गाजीपुर: स्थानीय रेलवे स्टेशन पर शेख शाह सम्मन का उर्स मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। शेख सम्मन के उर्स में कई जनपदों से आये हजारों जायरीनों ने बाबा से अपनी दुआ मांगी तथा मुर्गा, बकरा, मलीदा आदि चढ़ाया। वैसे आज सुबह से ही बाबा के उर्स में जायरीनों का आना लगा रहा, लेकिन लगभग पूरे दिन जायरीन बच्चों को मेले में घूमाते रहे। शाम को जायरीनों को देखने के लिए नंदगंज स्टेशन पर लोगों की भारी भीड़ इकठ्ठा रही। इस दौरान कुछ जायरीन टोना-टोटका भी आजमाते रहे। यह सिलसिला पूरी रात और बुधवार को पूरे दिन चलता रहेगा। उर्स में भीड़ ज्यादा होने पर स्थिति को संभालने के लिये ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुन्ना सिंह व स्थानीय पुलिस भी मेले में भ्रमण कर व्यवस्था को बनाये रखने में सहयोग कर रहे हैं। स्वयं ग्राम प्रधान अर्चना सिंह भी मेले में पर्याप्त पेय जल, सफाई और प्रकाश आदि की व्यस्था का जायजा ले रही हैं। इसके साथ ही बाजार के समाजसेवी भी जायरीनों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराते रहे।
रिपोर्ट: विवेक सिंह
रिपोर्ट: विवेक सिंह
No comments:
Post a Comment